WhatsApp Tips in Hindi check how to save mobile data while using whatsapp.

WhatsApp तो चलाते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप में एक नहीं बल्कि कई काम के फीचर्स छिपे हैं? आज हम आपको कुछ ऐसे ही काम के फीचर्स बताने वाले हैं जो व्हाट्सऐप यूज करते वक्त आपका ‘कीमती मोबाइल डेटा’ बचाने में आप लोगों की मदद कर सकते हैं. व्हाटसऐप की सेटिंग्स को बदलकर आप अपनी डेटा खपत को कम कर सकते हैं. चलिए आपको तीन ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताते हैं जो डेटा बचाने में काफी मददगार साबित होंगी.

Media Auto Download: पहला जरूरी काम

व्हाट्सऐप पर आपको रिसीव होने वाली फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल खुद-ब-खुद डाउनलोड हो जाती है जिससे डेटा की खपत बढ़ जाती है. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा. सेटिंग्स में जाने के बाद डेटा और स्टोरेज में ऑटो-डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

ऑटो डाउनलोड ऑप्शन में मोबाइल डेटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और जो भी ऑप्शन सिलेक्ट है जैसे कि फोटो, ऑडियो,वीडियो और डॉक्यूमेंट सभी को अन-टिक करें और फिर ओके बटन दबाएं. ऐसा करने पर अगली बार आपका फोन जब मोबाइल डेटा पर होगा तो इनमें से कोई भी चीज खुद-ब-खुद डाउनलोड नहीं होगी.

Use Less Data For Calls: दूसरा जरूरी काम

व्हाट्सऐप पर कॉलिंग करते हैं तो आपको भी पता होना चाहिए कि कैसे कॉलिंग के दौरान भी आपका मोबाइल डेटा बच सकता है. इसके लिए आपको व्हाट्सऐप सेटिंग्स में स्टोरेज एंड डेटा सेक्शन में ‘यूज लेस डेटा फॉर कॉल’ वाले ऑप्शन को बंद करना होगा.

Media Upload Quality: तीसरा जरूरी काम

व्हाट्सऐप पर जब भी आप दूसरों को फोटो और वीडियो भेजते हैं तो उस वक्त भी आपका ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च होता है. अगर आप चाहते हैं कि कम डेटा में आपका काम बन जाए तो इसके लिए आपको व्हाट्सऐप सेटिंग्स में स्टोरेज एंड डेटा सेक्शन में मीडिया अपलोड क्वालिटी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्टैंडर्ड क्वालिटी और एचडी क्वालिटी दो ऑप्शन्स मिलेंगे, कम डेटा खपत के लिए आप एचडी के बजाय स्टैंडर्ड क्वालिटी ऑप्शन को चुन सकते हैं.

Leave a Comment